Human Life Foundation एवं इसमें अध्यनरत बेसहारा एवं गरीब बच्चों द्वारा ट्रस्ट के सेवाकार्यों में समस्त सहयोगी एवं शुभेच्छुओंको भगवान (परम आप्त महापुरुष) श्रीकृष्ण जी जैसे के प्रकटोत्सव पर उल्लास के साथ बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं प्राप्त हों
भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन के माध्यम से हम सबको दिए गए गूढ़ उपदेश ही नहीं अपितु उनका सम्पूर्ण जीवन वृतांत ही हम सभी के लिए अनुकरण करने योग्य हैं. उनका अनुकारण ही उनकी वास्तविक पूजा है . उन्होंने अपने वेदसम्मत उद्देश्यों के माध्यम से वैदिक धर्म को समाज में पुनः स्थापित करने के लिए उत्तम प्रयास किया और अनेकानेक दुष्टों का वध करके प्रजा को सुख देने का कार्य किया. उनके प्राकट्य उत्सव पर हम आप सभी को धर्मंपथ पर चलते हुए जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति की कामना करते है …..परमात्मा उनके बताये सत्य और धर्मं के रास्ते पर आपको चलने का संकल्प दे, ताकत दे , जिससे आप भी उनकी तरह सत्कर्मों के माध्यम से देश समाज एवं दुनिया में निरंतर सुखीयां बिखेरते हुए चलते रहे .. और अपने जीवन को निरंतन कर्मयोग (सेवाकार्यों ) के माध्यम से सार्थक बना सकें !
Happy Janmasthmi all of you
- हेमराज चतुर्वेदी (Social worker) M-9057278419
Reciprocate the same for children